दोपहर 1 बजे तक आ जायेगा परिणाम

- in राजनीति

गोरखपुर। सदर संसदीय सीट के उपचुनाव के लिए बुधवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी 11:15 बजे तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे दोपहर 1:00 बजे तक फैसला हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अलग-अलग विधानसभाओं के मतों की गिनती के लिए यूनिवर्सिटी के अलग-अलग स्थान तय किए गए हैं प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगेंगे एक टेबल अलग से रिटर्निंग ऑफिसर ऑफिसर का होगा प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक समय समेत 4 कर्मचारी होंगे सभी मतगणना पर्यवेक्षक राजपत्रित अधिकारी होंगे सहजनवा में सबसे कम और गोरखपुर में सबसे ज्यादा करीब 349 गिनती होगी कैम्पियरगंज और पिपराइच 30 और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में 31राउंड की गिनती होगी।