पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने के आधे घण्टे बाद से कन्टोल यूनिट से मतगणना शुरू करायी जायेगी: जिलाधिकारी

गोरखपुर। 64-गोरखपुर लोक सभा उप निर्वाचन 2018 में  मतगणना के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय के पांच भवनो का चयन कियागया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रौतेला ने दी।

उन्होंने बताया है कि 64-गोरखपुर लोक सभा उप निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 320-कैम्पियरगंज विधानसभा की गणना बैडमिन्टन हाल पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, 321-पिपराइच विधान सभा की गणना कामर्स ब्लाक (पश्चिमी) पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, 322-गोरखपुर शहर की गणना कला संकाय पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, 323-गारेखपुर ग्रामीण विधान सभा की गणना कन्वेशन हाल पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, 324-सहजनवां विधान सभा की गणना कामर्स ब्लाक (पूर्वी) पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में की जायेगी।

मतगणना के लिए प्रत्येक विधान सभा में लगायी जायेगी 14 टेबल, प्रत्येक टेबल पर एक राजपत्रित अधिकारी, सुपरवाइजर तथा केन्द्रीय कार्यालय के अधिकारी, माइक्रो आब्र्जवर होंगें तैनात

उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिको का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबिल मतगणना के लिए लगायी जायेगी। इसके अलावा एक आरओ की टेबिल होगी। प्रत्येक टेबिल पर एक राजपत्रित अधिकारी, सुपरवाइजर तथा केन्द्रीय कार्यालय के अधिकारी, माइक्रो आब्र्जवर तैनात होगे इसके अलावा एक सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाया जायेगा।

मतगणना कार्मिको को 14 मार्च बुधवार को मतगणना के लिए प्रातः 6 बजे विश्वविद्यालय पहुंचना होगामतगणना

उन्होंने बताया कि मतगणना कार्मिको को 14 मार्च बुधवार को मतगणना के लिए प्रातः 6 बजे विश्वविद्यालय पहुंचना होगा। वहां उन्हे ज्ञात होगा कि विधान सभा के किस टेबिल पर मतगणना के लिए जाना है। उनका डियूटी चार्ट वहां पर प्रदर्शित किया जायेगा।

मतो के टेबिल पर प्रत्येक चक्र में एजेन्ट से हस्ताक्षर कराना अनिवार्य होगा

जिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू करने के आधे घण्टे बाद से कन्टोल यूनिट से मतगणना शुरू करायी जायेगी। प्रत्येक कन्ट्रोल यूनिट के साथ मत पत्र लेखा 17सी संलग्न रहेगा। इसे वहां उपस्थित एजेन्ट को देखना अनिवार्य है। मतगणना सहायक कन्ट्रोल यूनिट को प्रदर्शित करते हुए ऊंची आवाज में प्रत्येक उम्मीदवार को प्राप्त मतो की संख्या बोलेगा जिसे सुनकर सुपरवाइजर, माइक्रो आब्र्जवर तथा एजेन्ट नोट करेंगे। मतो के टेबिल पर प्रत्येक चक्र में एजेन्ट से हस्ताक्षर कराना अनिवार्य होगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि माइक्रो आब्र्जवर समूचित ढंग से मतगणना कराने तथा डाटा आपरेटर द्वारा इसे फीड कराने के बाद आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे।