स्पोर्ट्स डेस्क. जिम्बाब्वे में इन दिनों ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं। जिसमें शनिवार को वेस्ट इंडीज ने आयरलैंड को 52 रन से हरा दिया। मैच में विनर टीम के लिए रोवमैन पॉवेल ने शानदार बैटिंग करते हुए 101 रन बनाए। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 सिक्स भी लगाए। मैच में उन्होंने एक ऐसा सिक्स लगाया, जिसकी वजह से हरारे स्पोर्ट्स क्लब के प्रेस बॉक्स का शीशा टूट गया। सिक्स लगाकर पूरी की सेन्चुरी…
– मैच में रोवमैन पॉवेल ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 100 बॉल पर 101 रन की इनिंग खेली। उन्होंने अपनी सेन्चुरी सिक्स लगाते हुए पूरी की थी।
– अपनी इनिंग की शुरुआती 50 बॉल पर उन्होंने सिर्फ 20 रन ही बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अगली 50 बॉल पर 81 रन बना डाले।
– बैटिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसा सिक्स भी लगाया, जिस पर बॉल सीधे जाकर प्रेस बॉक्स में लगी खिड़की से जाकर टकराई।
– मैच में ये मोमेंट 48.5 ओवर में नजर आया, जब केविन ओब्रायन की बॉल पर पॉवेल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट खेला।
– उनके इस शॉट पर बॉल सीधे मीडिया के लिए बने प्रेस बॉक्स की खिड़की से जाकर टकराई। जिसकी वजह से उसका शीशा टूट गया।
लगाई रिकॉर्ड तोड़ सेन्चुरी, फिर किया ये काम
– पॉवेल ने अपनी इनिंग की 98th बॉल पर सिक्स लगाकर प्रेस बॉक्स की खिड़की का शीशा तोड़ा और इसकी सिर्फ दो बॉल बाद ही वे आउट हो गए।
– आउट होने के बाद पॉवेल मीडिया बॉक्स में पहुंचे और उन्होंने उस खिड़की के उस टूटे ग्लास पर अपने ऑटोग्राफ दिए जो उनकी वजह से टूटा था।
– मैच में सेन्चुरी लगाने के साथ ही रोवमैन पॉवल वेस्ट इंडीज के ऐसे बैट्समैन बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में 7वें नंबर पर बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई।
– वनडे हिस्ट्री में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाने वाले वे ओवरऑल दुनिया के 16वें बैट्समैन हैं।
मैच समरी
वेस्ट इंडीज- 257/8 (50 ओवर) (पॉवेल- 101, जेसन होल्डर- 54)
आयरलैंड- 205 (46.2 ओवर)
रिजल्ट- 52 रन से वेस्ट इंडीज की जीत