ऊपर वीडियो में पूरी खबर देखे
बहराइच। प्रदेश सरकार के नाबालिग से रेप के मामलों में सज़ा ए मौत की सिफारिश करने के बावजूद ऐसे दरिंदो पर कुछ खासा असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है ये हैवान आयेदिन मासूम बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं ताज़ा मामला बहराइच के फखरपुर थाना इलाके का है जहाँ एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ गाँव के दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है.वहशियों की यातनाएं झेल घर पहुची बच्ची का बिस्तर खून से लथपथ देख माँ को उसके साथ हुई हैवानियत का पता चला जिस पर परिजनों ने थाने में दो लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है.पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. वही मेडिकल करवाने जिला महिला अस्पताल पहुची बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए उसे लखनऊ रेफेर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से बच्ची के माँ बाप का रो रो कर बुरा हाल है और अब वो कानून से अपनी बच्ची के लिए इन्साफ की गुहार लगा रहे हैं।
थाना फखरपुर इलाके के दुजाइपुरवा की रहने वाली इस माँ ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उसकी मासूम बच्ची को ऐसी हैवानियत का सामना करना पड़ सकता है जो उसके वजूद तक को झंझोर कर रख देगा.माँ की माने तो उसके 5 बेटों में इकलौती बेटी रोज़ की तरह स्कूल से लौटने के बाद खेलने बाहर निकली थी की तभी गाँव के ही आलोक और रूपेश बच्ची का मुँह धाँसकर खेत में बने एक मड़हा में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया.काफी देर तक बच्ची के घर न पहुचने पर परेशान माँ ने छोटे बेटे को उसे ढूंढने भेजा तो वो खेत के पास मिली.बेसुध हालत में घर पहुची बच्ची सदमे में होने की वजह से कुछ बयाँ नहीं कर पाई लेकिन उन दरिंदों की दरिंदगी बच्ची के बिस्तर पर पड़े खून ने साफ़ कर दी जिसे देख माँ के पैरो तले ज़मीन खिसक गई.पूछताछ में बच्ची ने आपबीती माँ को सुनाई जिसके बाद माँ ने पुलिस को सुचना दी.मौके पर पहुची पुलिस ने पिता की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध दुराचार का मुकदमा दर्ज के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार बताये जा रहे है.फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है. बच्ची का मेडिकल करने वाले डॉ एम डी निगम ने बताया की बच्ची के घाव ज़्यादा गहरे होने की वजाह से उसका सही इलाज यहाँ संभव नहीं था जिस वजह से उसे लखनऊ भेज दिया गया है।