पुलिस ने पिकअप को पकड़ा जिसमें हरियाणा निर्मित 135 पेटी अवैध शराब लदा हुआ था।
गोरखपुर । तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को सहजनवा पुलिस ने भोर में जीरो प्वाइंट कालेसर के पास घेराबंदी कर एक पिकअप को पकड़ा। पिकअप में हरियाणा निर्मित 135 पेटी शराब लदा हुआ था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस लाइंस में एसपी उत्तरी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि सहजनवा इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पिकअप में लाद कर बिहार भेजा जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ जीरो प्वाइंट कालेसर के पास घेराबंदी कर दी। इस दौरान एक हरियाणा के नंबर का पिकअप संतकबीरनगर की तरफ से आता हुआ दिखाई पड़ा।
पुलिस ने पिकअप को रोक कर चालक को हिरासत में ले लिया। पिकअप की तलाश लेने पर 135 पेटी हरियाणा निर्मित शराब लदा हुआ था। इसमें कुल 375 एमएल का 3240 सीसी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ में चालक की पहचान हरियाणा प्रांत के झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के बाघपुर गांव निवासी सोनू के रूप में हुई। चालक ने बताया कि शराब की सीसी पर फर्जी लेबल लगाकर उसे ऊंचे दाम पर बेचा जाता है। वह शराब को पिकअप मालिक बलवंत के कहने पर बिहार लेकर जा था।
सहजनवा इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, दरोगा हरेराम सिंह यादव, पवन कुमार उपाध्याय, कांस्टेबल कृष्ण कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह, पवनेश कुमार पाण्डेय, बंका सिंह और जय प्रकाश शुक्ल शामिल रहे।