गोरखपुर। शाहपुर पुलिस और स्वाट टीम ने भोर में धर्मशाला रेलवे पुल के नीचे 15 हजार के इनामी चैन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने उसकी पत्नी को उसके घर से दबोचा और उसके पास से लूटी गई 3 चैन बरामद की है।
एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने लूट की 6 घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर भोर में शाहपुर पुलिस और स्वाट टीम ने धर्मशाला रेलवे पुल के पास बाइक से आ रहे दो युवकों को रोका बाइक के पीछे बैठा युवक कूदकर फरार हो गया पुलिस ने बाइक चला रहे युवक को पकड़ लिया उसकी पहचान कोतवाली क्षेत्र के हठी माई स्थान निवासी 15 हजार के इनामी सानू यादव उर्फ राहुल के रूप में हुई पुलिस ने उसके पास से 4 किलो गांजा भी बरामद किया।
उसके फरार साथी की पहचान राकेश सोनकर के रूप में हुई है चेन लूटकर पत्नी के शौक पूरे करता था पुलिस की पूछताछ में शानू ने बताया कि चैन लूट कर पत्नी का शौक पूरा करता था पुलिस ने उसके घर दबिश देकर पत्नी के पास से लूटी गई तीन चैन बरामद की एक चेन वह पहनी हुई थी पुलिस उसकी पत्नी आकांक्षा को भी गिरफ्तार कर ली।
सानू पर दर्ज है,18 मुकदमे
सानू यादव पर लूट अपहरण समेत संगीन धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज हैं 1 साल पहले वह राधास्वामी सत्संग के सुरेश शर्मा का अपहरण कर बिहार ले जाकर रखा था पिपराइच के पास कार्य जेसीबी से टकरा गई इस मामले में भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।