कर्मचारियों की बहादुरी से भागे बदमाश, 16 लाख की लूट की हुई कोशिश

बदमाशों से भिड़ गये कर्मचारी, फायर कर भागे बदमाश

गोरखपुर। गोला में आज एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बदमाशों ने दिन में करीब सवा एक बजे 16 लाख रुपये लूट की कोशिश की। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। लोगों से घिरता देख बदमाश फायर कर मौके से फरार हो गये। गोला संवाददाता के मुताबिक गोला थानाक्षेत्र के भीटी में बारानगर ऑटो मोबाइल के नाम से सपा नेता राजेश सिंह का पेट्रोल पंप है। बुधवार व बृहस्पतिवार को बैंक बंद होने के नाते दोनों दिनों का कैश लेकर आज उनके मैनेजर मकसूदन पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय बाइक से पेट्रोल पंप के कर्मचारी सम्बीर सिंह के साथ गोला स्टेट बैंक के लिए निकले। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर एसएसपी शलभ माथुर भी पहुचे।

अभी वह पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर गए थेे कि पीछे से काले रंग की पल्सर और सफेद रंग की अपाची से आए छह बदमाशों ने उन्हें सेमरी मोड़ के पास घेर लिया। बाइक खुद मैनेजर मुन्ना पांडेय चला रहे थे और बैग भी उन्हीं के पास था। मैनेजर ने देखा कि बदमाश बैग छीन लेंगे तो उन्होंने बैग सडक़ किनारे खाई में फेंक दिया। इस दौरान मैनेजर की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़े। यह सब होता देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों से घिरता देख बदमाश फायर करते हुए उरुंवा की ओर भाग निकले। सूचना पर सीओ गोला प्रभात राय थानेदार के साथ मौके पर पहुंच गये।

उन्होंने पेट्रोल पंप पर भी पहुंचकर मैनेजर से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में लग गई है। गोला संवाददाता ने बताया कि मुन्ना पांडेय से कैश लूटने के लिए पल्सर सवार बदमाश उनकी बाइक के बाईं ओर आ गये थे जबकि अपाची सवार दाहिने दिशा से दबाव बना रहे थे। लेकिन मैनेजर की सतर्कता से बदमाश कैश लूटने में असफल रहे।