सर्राफा कारोबारी से 16 लाख की लूट, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध

बदमाशों ने 14 लाख रुपए के जेवरात 70 हजार नकदी और बाइक लूटा

गोरखपुर। राजघाट पुल के पहले तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने देर रात सर्राफा कारोबारी से करीब 14 लाख रुपए की कीमत के जेवरात 70 हजार नकदी और बाइक लूट ली, कारोबारी ने आधे घंटे बाद लूट की सूचना पुलिस को दी सूचना पाते ही एसएसपी शलभ माथुर समेत एसपी सिटी विनय सिंह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

देर रात कारोबारी की तहरीर पर तिवारीपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है, राजघाट थाना क्षेत्र  बर्फ खाना निवासी राजू वर्मा की एकला बाजार में श्रृंगार ज्वेलर्स के नाम से दुकान है बीते रात में रोजाना की तरह दुकान बंद करके पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे, अभी राजघाट पुल के पास पहुंचे थे कि पीछे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया राजू के मुताबिक बदमाशों को देख बाइक छोड़कर पास में ही एक झोपड़ी में छुप गए बदमाशों ने उनकी बाइक की डिक्की में करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात 70 हजार नकद निकाल लिए और बाइक भी लेकर चले गए।

बदमाशों के जाने के बाद सर्राफा कारोबारी ने डायल 100 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई खुद एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए, पुलिस ने लूट की घटना की जांच शुरू कर दी है प्राथमिकी में बताई गई बातों को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच कर रही है।