अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से फिर सर्पदंश से 18 वर्षीय युवा की मौत

फाइल फोटो

नजदिकी अस्पताल के खोखलेपन की सुविधा होने के कारण लोगो की जाती है जान

बिहार,भागलपुर। अस्पताल है पर सुविधा नही, कही अस्पताल है पर डाक्टर नही है, आखिर कब तक चलेगा सरकारी स्पतालों में लापरवाही, मरीजों की कब तक होती रहेंगी मौत, अब तो मुर्दे भी पूछ रहे हैं सवाल। आइये पूरे मामले को विस्तार से रूबरू करा देते हैं-

भागलपुर के पीरपैंती प्रखण्ड प्यालापुर में सरकन्डा निवासी सरोज सिंह के पुत्र कौशल सिंह (18 वर्ष) को कल शाम घर के आगे सांप ने डस लिया। जैसे ही परिवार वालो को पता चला तो फौरन उपचार के लिए कहलगांव एनटीपीसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई। पीरपैंती प्रखण्ड में अस्पताल तो है लेकिन सुविधा के नाम पर शून्य है।

ग्रामीणों के बीच अस्पताल की सही सुविधा न होने के कारन ग्रामीणों में आक्रोश है, तो वही परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस संबंध परिजनो का कहना है की आऐ दिन ना जाने कितनो की जान सिर्फ नजदिकी अस्पताल के खोखलेपन की सुविधा होने के कारण हो जाती है।

इस संबंध में कमल क्लब प्रखंड के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की सर्पदंश का मुद्दा पिछले दिनों बड़े ज़ोर शोर से उठाया था पर इसका कोई असर नही हुआ।