भीषण हादसे में ड्राइवर समेत 13 बच्चों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन के घायल होने की भी खबर
गोरखपुर। कुशीनगर में रेलवे क्रॉसिंग पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बच्चों से भरी स्कूली वैन एक ट्रेन से टकरा गई। हादसे में 12 बच्चों के साथ ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग के पास थावे-बढ़नी पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दोनों ट्रैक देखे बिना स्कूली वैन निकलने लगी, तभी वह वहां से गुजर रही ट्रेन से वैन को जोरदार टक्कर मार दिया। सूत्रों की मानें तो ड्राइवर ने कान में ईयर फोन लगा रखा था।
फाटक विहीन रेलवे क्रासिंग को पार करते समय हुआ हादसा, मचा कोहराम
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह 6.50 बजे सीवान से गोरखपुर जाने वाली 55075 अप सवारी गाड़ी की चपेट में स्कूली बच्चों से भरी बस आ गई। घटना इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक के परखच्चे उड़ गए। 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके कोहराम मच गया। घटना तब हुई जब स्कूली बच्चों से भरी बस फाटकविहीन रेलवे क्रासिंग को पार कर रही थी और तभी ट्रेन आ गई।
बुझ गए कई घरों के चिराग, हर देखने वाला फफक पड़ा
खबरों के अनुसार डिवाइन पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक वैन सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन बच्चों से ठसाठस भरी थी। सूत्रों का कहना है कि हादसे में करीब 12 और बच्चे घायल है। बताया जा रहा है कि वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। यह घटना गुरुवार सुबह की है। हादसा इतना तेज था कि आवाजें दूर-दूर तक गईं। आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन को तुरंत ही सूचना दी गई। घटना की सूचना से जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया शोक
इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा एव घायल को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है। सीएम आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि जितनी संभव हो पीड़ितों की मदद की जाए और जो भी मेडिकल मदद हो वो मुहैया कराई जाए। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी के अनुसार हादसे की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ रेलवे हादसे में घायल हुए बच्चों को देखने BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे।