पुलिस पर हमले में 20 पर केस, दो महिलाएं अरेस्ट

महिलाओं ने चौकी में तोड़फोड़ करने के साथ ही एसपी साउथ और चौकी इंचार्ज से उलझी

गोरखपुर ।नौसढ़ पुलिस चौकी पर पथराव और पुलिसवालों पर हमले के आरोप में चौकी इंचार्ज ने दस नामजद सहित 20 लोगों पर बलवा, सरकारी कार्य में बांधा, सरकारी सम्पत्ति के नुकसान सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

नौसड़ पुलिस चौकी पर बीती  रात नौसढ़ के बरई टोला की महिला और पुरुषों ने जमकर बवाल किया था। महिलाओं ने चौकी में तोड़फोड़ करने के साथ ही एसपी साउथ और चौकी इंचार्ज से उलझ गई थी। पुलिसवालों के सख्त रूख अपनाने पर चौकी पर पथराव करने के साथ ही सड़क भी जाम कर दिया था और कई गाड़ियों के शीशा तक तोड़ दिए थे। उन्हें काबू करने के लिए शहर से महिला पुलिस के साथ ही पीएसी बुलानी पड़ी थी।

पथराव करने व सड़क पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के आरोप में चौकी इंचार्ज नौसड़ अक्षय कुमार मिश्रा की तहरीर पर बेलीपार थाने में पुलिस ने 10 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 341, 353, 336, 427, 7 सीएलए एक्ट व 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो महिला आरोपित मनभावती व मंजू को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में पुलिस की दबिश चल रही है। गांव के लोग फरार हैं।