2012 से फरार चल रहा 15 हजार का इनामी अमित आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गिरफ्त में..
मथुरा। थाना बरसाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली | दरअसल 15 हजार का इनामी अमित को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से एक आदत तमंचा 315 बोर एक खोका व एक जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया गया है।
फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल
बरसाना पुलिस का सिरदर्द बना हुआ शौकीन पुत्र गुटन निवासी ग्राम हत्या 2012 से कई घटनाओं में वांछित चल रहा था जिसे बरसाना पुलिस ने जरेला चौराहा गोवर्धन बरसाना रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।एसपी देहात ने बताया कि शौकीन 2012 से टटलूबाजी में फरार चल रहा है।
गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान
जिस पर मथुरा पुलिस ने 15000 का इनाम घोषित कर रखा था परंतु आज बरसाना पुलिस ने पुलिस के लिए सिरदर्द बना अभियुक्त शौकीन स्कोर आज झरेला चौराहा गोवर्धन बरसाना रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।