पुरानी दुश्मनी के चलते 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर की हत्या

बिसातखाने के सामान की खरीदारी को लेकर लगभग दस दिन पहले हुआ था विवाद

पीलीभीत। पीलीभीत पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव चार्ट फिरोजपुर 22 वर्षीय सुनील पुत राम भरौसे को गांव के ही आरोपी विजय पुत्र फूलचंद रामनिवास पुत्र सुरेश व भूरा ने सुनील को शाम लगभग 6 बजे के टाइम घर से बुलाकर ले जा कर घर से कुछ ही दूरी पर बीच रोड चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिवार के लोगों ने बताया कि बिसातखाने के सामान की खरीदारी को लेकर लगभग दस दिन से आरोपी बुराई मान रहे थे। मृतक के परिवार का कहना कि मृतक सुनील ने किसी से विसातखाने का सामान खरीदा था जिससे आरोपी भी खरीदना चाहते थे पर मृतक सुनील ने सामान खरीद लिया जिसके चलते आरोपी खुन्नस रखने लगे और आज लगभग दस दिन पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपियों ने सुनील को घर से बुलाकर सडक़ पर ही चाकू से पहले गले पर मारा जब सुनील सडक पर गिर पड़ा जिसके चलते आरोपियों ने उसके पेट मे चाकू गोदकर हत्या कर दी फिलाहल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक अनूप मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम चार्ट फिरोजपुर में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई इस मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा आरोपी को पुलिस की हिरासत में ले लिया परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जाएगी।

मृतक की मां नन्ही देवी ने बताया कि उसके बेटे से गांव के ही कुछ लोगों से बिसात खाने का सामान खरीदने के संबंध में कुछ विवाद हुआ था जिससे वह आज उसके घर से बुलाकर ले गए और ले जाकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी हुई।