पच्चीस करोड़ से बनेगा नगर निगम सदन का नया भवन

निगम सदन के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

गोरखपुर। तीन साल से अटके नगर निगम सदन के भवन के जल्द बनने की उम्मीद है शासन ने इसके लिए 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है, दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत यह मंजूरी दी गई है निगम बोर्ड की मंजूरी के लिए एक विशेष बैठक बुलाई गई है पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित होने वाले इस सदन के भवन के लिए जीडीए की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन फंड नहीं होने की वजह से निर्माण शुरू नहीं हो सका।

मेयर सीताराम जायसवाल ने इसके लिए नगर निगम विकास सचिव के समक्ष मांग रखी थी जिसे उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत मंजूरी दे दी है नगर निगम बोर्ड की ओर से औपचारिक प्रस्ताव जारी जरूरी होने की वजह से बोर्ड की बैठक बुलाई गई है नगर निगम के चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से इस संबंध में पत्र मिल चुका है 1 साल के अंदर भवन निर्माण का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।