तीन साल पहले हुई थी चांदनी की शादी, मायके जाने को लेकर पति से हुआ था विवाद
रिपोर्ट @ अनुराग दीक्षित –
हरदोई,पचदेवरा। पचदेवरा क्षेत्र में एक दलित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की शाम को मौत हो गई। महिला का शव, घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही पति ने मायके पक्ष को भी सूचना दे दी, वह भी घटना के अगले दिन गांव पहुंच गए थे।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी दलित लवकुश की शादी तीन साल पहले कौशांबी जनपद के कुंडा सैनी ग्राम में चांदनी (22) पुत्री स्वर्गीय गोपाल के साथ हुई थी। मुफलिसी में जी रहा लवकुश, परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार को भी वह सुबह मजदूरी करने चला गया था, घर पर उसकी पत्नी एवं दो वर्षीय बेटी और उसकी बीमार मां थी।
शाम को जब लवकुश काम से वापस घर लौटा, तो चांदनी घर में कहीं दिखाई नहीं दी और जब लवकुश घर के कमरे में पहुंचा, तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए, उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। उसकी पत्नी चांदनी का शव दुपट्टे के फंदे से लटक रहा था। चांदनी ने कमरे के अंदर कुंडे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इस बारे में परिजनों का कहना है, कि चांदनी मायके जाने की जिद कर रही थी, लेकिन लवकुश के पास पैसों की तंगी थी, इसलिए उसने चांदनी को मना कर दिया, और कहा कि जब उसके पास पैसों की व्यवस्था हो जाएगी। तब वह उसे उसके मायके लेकर जाएगा। यह बात चांदनी को अखर गई, बताते हैं कि इस बात को लेकर पति के साथ उसका कुछ वाद विवाद भी हुआ था।
शुक्रवार को लवकुश घर से मजदूरी करने के लिए निकला, तब चांदनी ने एक आत्मघाती फैसला कर लिया, और उसने अपनी दो साल की मासूम बेटी की भी परवाह न करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। लवकुश को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था, कि वह जब शाम को वापस आएगा, तो उसे इस दुख का सामना करना पड़ेगा।लवकुश की वृद्ध बीमार मां को भी इस बात का जरा भी पता नहीं चला, कि उसकी पुत्रवधू ने खुदकुशी कर ली है।
फिलहाल लवकुश ने चांदनी के मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी है। शनिवार की सुबह मृतका के मायके वाले भी कमालपुर गांव पहुंच गए थे। भाई की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थानाध्यक्ष महेशपाल सिंह ने बताया की महिला ने करीब 3 से 4 बजे के बीच आत्महत्या की है, उन्होंने कहा कि पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मायके पक्ष की ओर से किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है, और न ही कोई तहरीर मिली है।