3 शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस
गोरखपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया इसके अलावा 3 शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है यह सभी बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित थे।
अचानक हुए औचक निरीक्षण से शिक्षकों में खलबली मच गई जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागर पति त्रिपाठी ने उरुआ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हाटा का निरीक्षण किया इस दौरान प्रधानाध्यापक उमा देवी अनुपस्थिति विद्यालय के ही सहायक अध्यापक आशुतोष कुमार भी गैर हाजिर थे बीएसए ने दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया।
वही विद्यालय की शिक्षामित्र रेनू गुप्ता और अजय कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है खजनी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सतारा की सहायक अध्यापक निशा यादव भी निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले इस पर उन्हें भी निलंबित कर दिया गया वही शिक्षामित्र रीता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया उनका मानदेय भी रोक दिया गया है।
बेलघाट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौरा रूप में सहायक अध्यापक चंद्रबली व धनंजय कुमार शुक्ल 10:30 बजे अनुपस्थित पाया गया इन दोनों को भी निलंबित कर दिया गया है वही बांसगांव क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहदेव दास के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संदीप कुमार नायक 2 अप्रैल से अनुपस्थित चल रहे थे इसे लापरवाही बनते हुए बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर दिया साथ ही शिक्षामित्रों को कारण बताओ नोटिस दिया है।