बदमाशों ने घर मे रखे लाखो के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ
मथुरा। प्रदेश की BJP सरकार मे जहाँ बदमाशो के लगातार एनकाउटर किये जा रहे है लेकिन फिर भी बदमाश चोरी और लूट की घटनाओ को बेखौफ होकर अंजाम देकर भाग जाने मे सफल हो जाते है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है जहां मथुरा की पॉश कॉलोनी राधा पुरम स्टेट मे बंद मकान को अपना निशाना बनाया जहाँ चोरो ने एक रिटायर सीएमओ के घर मे लाखो के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गये। घटना की जानकारी होने पर जहाँ पूर्व सीएमओ के परिवार सदमे मे है वही पुलिस मौके पर आकर वहाँ मौजूद मिले सुबूतों के आधार पर चोरी करने वाले बदमाशो की तलाश मे जुट गई है।
रिटायर सीएमओ इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे
मामला मथुरा के थाना हाईवे इलाके में चोरो के हौसले इतने बुलंद है की यहाँ की पॉश कॉलोनी राधा पुरम स्टेट के मकान से 50 लाख से अधिक की चोरी करके चोर फरार हो गया राधापुरम स्टेट के सेक्टर 3, मकान नम्बर 91 मे पूर्व सीएमओ एसके जैन अपने परिवार के साथ रहते है लेकिन पूर्व सीएमओ एसके जैन की तबियत खराब होने से परिवार ने उनको दिल्ली के मेँदाता हॉस्पिटल मे उनकी हार्ट की सर्जरी कराने के लिये परिवार घर से बाहर रहता था और चूँकि आज अस्पताल से उनकी डिसचार्ज कराना था इसी लिये उनका बेटा भी कल घर से मेदाँता अस्पताल चला गया जिसके वाद रात को चोरो ने घर खाली होने की जानकारी लगती ही घर की खिड़की तोड़कर घर मे रखा लाखो रुपय का कैश और गहनों पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। लेकिन आज जब पूर्व सीएमओ एसके जैन के परिजन उनको अस्पताल से वापस घर लेकर लौटे तो उनके होश उड़ गये घर मे चारो तरफ बिखरे सामान को देखकर जब उन्होने नकदी और गहने चेक किये तो सब गायब मिला। जिसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने मौके पर आकर घर मे बिखरे पड़े सामान और वहाँ मौजूद सुबूतों के आधार पर अपनी जाँच और चोरो की तलाश शुरू कर दी है।
लेकिन एक पॉश कॉलोनी जहाँ 24 घँटे गार्ड तैनात रहते है और सभी तरह के सुरक्षा दावे करने वाली कॉलोनी मे.लगभग 50 लाख रुपय की चोरी की घटना बड़ा सवाल खड़ा करती है। की क्या यही है यहाँ की सुरक्षा?