गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत श्रम विभाग 29 अप्रैल को मंडल की 501 बेटियों की शादी कराएगा । गोरखपुर विश्वविद्यालय के खेल मैदान में सामूहिक विवाह होगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे वह कन्यादान भी करेंगे। सब कुछ ठीक-ठाक हुआ तो वह यूपी का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह होगा श्रम विभाग ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन मांगे थे, गोरखपुर मंडल के 4 जिलों में 841 फॉर्म जमा हुए तहसील और श्रम विभाग के सत्यापन में करीब 501 आवेदन सही पाए गए सभी जोड़ों की उम्र आदि जानकारियां जुटाने के बाद सामूहिक विवाह की तारीख तय हुई है ।
उप श्रमायुक्त ए के सिंह ने बताया कि 19 अप्रैल तक जोड़ों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे 501 की संख्या शुभ होती है इसी वजह से मंडल के 501 बेटियों की शादी कराने का फैसला लिया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सहमति भी मिल गई है सत्यापन का काम जारी रहेगा । जिन बेटियों के आवेदन फार्म सही पाए जाएंगे उनकी शादी बाद में कराई जाएगी इससे पहले भी 100 से ज्यादा बेटियों की एक साथ शादी कराई जा चुकी है इस सामूहिक विवाह के जरिए श्रम विभाग रिकॉर्ड बनाएगा इससे पहले यूपी के किसी जिले में इतनी बेटियों की शादी एक साथ नहीं कराई गई है जोड़ों के खाने-पीने का इंतजाम किया जाएगा।
शादी के बाद मिलेगी सहायता राशि
सामूहिक विवाह करने वाले हर जोड़े को 65 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है यह धनराशि विवाह के बाद RTGS के जरिए सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाती है उप श्रमायुक्त ने बताया कि सामूहिक विवाह के साथ ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की औपचारिकता पूरी की जा रही है।
25 मुस्लिम और 15 इसाई युवतियों ने किया आवेदन
मंडल के 4 जिलों में 25 मुस्लिम बेटियों की शादी के आवेदन फार्म भी आए हैं उम्र सहित अन्य जानकारियों के लिए सत्यापन कराया जा रहा है महाराजगंज से 15 ईसाई युवतियों ने भी आवेदन किया है।