बैंक स्टेटमेंट देखने मे 80 हजार का लगा चूना, पुलिस जांच में जुटी

गोरखपुर। जब भी ATM में पैसा निकालने जाए तो अपने एटीएम कार्ड पर पूरी नजर रखे क्योंकि आपके बगल में या पीछे खड़ा व्यक्ति जालसाज हो सकता है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको नुकसान पहुँचा सकती है, एक व्यक्ति की थोड़ी सी लापरवाही से उसे 80 हजार रुपये का चूना लग गया……जाने कैसे?

गोला थाना क्षेत्र के देवरी चौराहे पर स्थित एसबीआई एटीएम से कार्ड बदलकर खाते से 80 हजार रूपए जालसाज ने उड़ा दिए पीड़ित के मोबाइल पर संदेश आने के बाद इसकी जानकारी हुई पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक  मिश्रौली गांव निवासी गौतम मिश्रा सुबह एसबीआई एटीएम पर गए थे उन्होंने एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाला और कार्ड मशीन में ही था इसी दौरान स्टेटमेंट देखने लगे तभी किसी ने उनका कार्ड बदल लिया वह बदला कार्ड लेकर चले गए और थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर दो बार में 80 हजार रूपए निकाले जाने का संदेश आ गया वह बैंक गए तो पता चला कि रुपए को दूसरे के खाते में स्थानांतरित किया गया है इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी पुलिस ATM मशीन के पास लगे सीसीटीवी की जांच कर जालसाज की तलाश में लगी है।