पति की हत्या के बाद केस दर्ज कराने मृतक धर्मेन्द्र की पत्नी महेवाघाट थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे डांटकर भगा दिया
कौशांबी। कौशांबी जिले में महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियाँवा गांव में तीन दिन पहले मामूली कहा सुनी को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस के कार्यशैली से नाराज परिजनों ने आज इलाहाबाद-चित्रकूट मार्ग पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। परिवार वालो का आरोप है कि महेवाघाट पुलिस हत्यारोपियों से मिलकर मामले में कोई कार्यवाही नही कर रही है।
वहीं पति की हत्या के बाद जब केस दर्ज कराने मृतक धर्मेन्द्र की पत्नी महेवाघाट थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे डांटकर भगा दिया। जिसके बाद पुलिस के कार्यशैली से नाराज परिजन सैकड़ो ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतर कर इलाहाबाद-चित्रकूट जाने वाले मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही भारी भरकम पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश के कारण पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। जिसके बाद एसडीएम सदर के घंटो समझाने के बाद व हत्यारोपियों के विरुद्ध कार्यवाई के अश्वाससन मिलने पर लोगो ने सड़क से जाम हटाया। इस दौरान इलाहाबाद-चित्रकूट की यातायात करीब चार घंटे तक बाधित रहा, और यात्रियों के अलावा एम्बुलेन्स में मौजूद मरीज भी घंटो फंसे रहे।