12 बोर पंप एक्शन गन खराब हो गई थी इसे ठीक कराने के लिए दरोगा पुनीत पुलिस लाइन स्थित आरमोरर के पास गए थे
गोरखपुर। पुलिस लाइन में मरम्मत के दौरान पंप एक्शन गन देखने से ट्रेनी दरोगा पुनीत तिवारी( 32) घायल हो गए, गोली उनके बाएं जबड़े में लगी खबर पाते ही एसएसपी शलभ माथुर एसपी सिटी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
घायल ट्रेनी दरोगा को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुनीत को लखनऊ रेफर कर दिया है गोंडा के मनकापुर निवासी पुनीत तिवारी कैंट थाने में ट्रेनी दरोगा के तौर पर तैनात हैं, थाने की 12 बोर पंप एक्शन गन खराब हो गई थी इसे ठीक कराने के लिए दरोगा पुनीत पुलिस लाइन स्थित आरमोरर के पास गए थे, बंदूक में 5 गोली लगती है चार निकाल दी गई लेकिन एक गोली फांसी रह गई उसी को निकालने के दौरान अचानक फायर हो गया और गोली पास खड़े दरोगा पुनीत तिवारी के जबड़े में जा धंसी।
आनन् फानन में दरोगा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पुनीत को लखनऊ रेफर कर दिया।
उनके साथ पुलिस की टीम भी भेजी गई है एसएसपी सेल ने बताया कि पंप एक्शन गन में कुछ दिक्कत आ गई थी, दरोगा पुनीत उसे ठीक कराने के लिए पुलिस लाइन गए थे उसमें एक गोली फस गई थी मरम्मत के दौरान ही चली गोली दरोगा के जबड़े में जा धंसी इनका ऑपरेशन गोरखपुर में संभव नहीं है इस वजह से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया पुनीत की हालत खतरे से बाहर है।