मथुरा नेशनल हाईवे 2 पर बनी एक फैक्ट्री में अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

नेशनल हाईवे 2 स्थित गिन्नी फिलामेंट फैक्ट्री में अचानक लगी आग

ऊपर वीडियो में देखे पूरी खबर

मथुरा। मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बनी एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई । अचानक लगी आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया आप की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया लेकिन आग इतनी भीषण थी घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पर काबू पाया जा सका।

मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 स्थित गिन्नी फिलामेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। अचानक लगी फैक्ट्री में आग से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और जिसने भी फैक्ट्री में लगी आग को देखा वह आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया फैक्ट्री में लगी आग की सूचना दमकल को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। तकरीबन 2 घंटे बाद फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया लेकिन अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया ।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गिन्नी फैक्ट्री में आग लग गई है उसी सूचना पर हमारी गाड़ी आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गई और मथुरा से भी गाड़ियां बुलाई गई हैं जिससे आग पर काबू पाया जा सके अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है जो भी होगा वह जांच के बाद सामने आ जाएगा कि आप किन कारणों से लगी है ।