RTO विभाग का एक्शन प्लान, मानक से अधिक लोडिंग पर परमिट निरस्त के साथ DL भी होगा रद्द

गोरखपुर। मानक से ज्यादा माल ले जाने वाले वाहनों के पकड़े जाने पर अब परमिट तो निरस्त हो गई ड्राइवर का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा शासन की शक्ति पर आरटीओ प्रवर्तन टीम ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों की धरपकड़ तेज कर दी है ,बीते दो दिनों में 37 ट्रक पकड़े गए जिन का चालान भी कर दिया गया प्रवर्तन टीम के अधिकारियों ने ट्रकों का परमिट और डीएल रद्द करने की कार्रवाई कर आरटीओ को भेज दिया है।

वाहनों पर मानक से ज्यादा माल लादे जाने पर पाबंदी है चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों का चालान भी किया जाता है पिछले दिनों कुछ ट्रांसपोर्टरों ने आरटीओ और कमिश्नर से मिलकर ओवरलोड ट्रकों के चलने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी,जिसके बाद अभियान चलाकर शक्ति शुरू की गई है यह आरटीओ प्रवर्तन के संदीप जायसवाल पंकज ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को चार टीमें बनाकर विभिन्न रूटों पर चेकिंग की गई कुल 37 ट्रक ओवरलोड में पकड़े गए ज्यादातर ट्रकों में मोरंग बालू और गिट्टी लदे थे ,कुछ वाहनों में मशीनरी के समान थे उन्होंने कहा कि ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा जांच करने वाली टीम में एआरटीओ संदीप जैस्वाल पीटीओ इरशाद अली शारदा मिश्र शामिल थे।