छात्रवृत्ति चाहिए तो बैंक खाता सक्रिय कराएं

गोरखपुर। अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन किया था लेकिन बैंक खाता निष्क्रिय होने व अन्य तकनीकी कारणों से छात्रवृत्ति की रकम उनके खाते में नहीं पहुंच सकी थी, उन्हें शासन ने एक मौका और दिया है। अगर छात्र/छात्राएं जल्द बैंक खाता सक्रिय करा लेते है तो  25-30 अप्रैल के बीच में निदेशालय स्तर से सबंधित छात्र/छात्रा के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की रकम पुन: भेजी जाएगी।

यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के तहत 30, दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 120 व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत 62 छात्र/छात्राओं के बैंक खाते निष्क्रिय होने व अन्य तकनीकी कारणों से ट्रांजसेक्शन फेल्ड होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्र/छात्रा जिनका ट्रांजेक्शन फेल्ड हुआ है वह अपने खाते को बैंक से संपर्क कर दुरुस्त करा अपने खाते को सक्रिय करा लें।