गोरखपुर। शाहपुर इलाके के पादरी बाजार में नवनिर्मित ट्रैफिक पुलिस बूथ का एडीजी दावा शेरपा ने उद्घाटन किया,एडीजी ने कहा कि बूथ के निर्माण में भागीदारी निभाने के लिए यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री आर पी सिंह को बधाई दी।
जोन के तत्कालीन आईजी मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिस बूथ बनवाने के लिए पादरी बाजार चौराहे को गोद लिया था।
इसके निर्माण की जिम्मेदारी यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ने लिया था दिल्ली में स्थित इंडिया गेट के समीप बने ट्रैफिक बूथ की तर्ज पर इस बूथ का निर्माण कराया गया है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं आईजी नीलाब्जा चौधरी, एसपी सिटी विनय सिंह ,संभागीय परिवहन अधिकारी डीडी मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस मौके पर मौजूद रहे।