गोरखपुर। बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद जेल में बंदियों से मुलाकात पर नियमों की सख्ती बढ़ गई है। अब फोन या फिर नेताओं के पैड पर जेल प्रशासन ने मुलाकात बंद कर आईडी प्रूफ अनिवार्य कर दिया है। जेल अधीक्षक ने कहा कि बिना आईडी प्रूफ के वह किसी की मुलाकात नहीं होने देंगे।
मुन्ना बजरंगी की हत्या से पहले तक जेल में मुलाकात काफी आसान थी। नेता या अफसर फोन करते और बताते कि यह हमारे बड़े खास हैं इनकी मुलाकात करा दीजिएगा। जेल प्रशासन उन लोगों की तुरंत जेल में एंट्री करा देता था। अगर कोई किसी का पैड लेकर चला जाता था तब भी उसकी मुलाकात हो जाती थी। वह भी शॉन से जाते और मुलाकात कर लौट आते थे। लेकिन पिछले तीन दिनों से जेल का नजारा एकदम अलग है।
मुलाकात के लिए जेल प्रशासन ने ऑन लाइन प्रक्रिया पर काफी जोर दिया है। जो लोग ऑन लाइन नहीं करा पा रहे हैं उन्हें आईडी प्रूफ के साथ जेल पर पहुंचने और परची व्यवस्था का पालन करने को कहा गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. रामधनी का कहना है कि जो इस प्रक्रिया से आएगा उसी की अब मुलाकात हो पाएगी।