छात्रों के तालाब में डूब कर मरने के बाद परिवारीजनों ने काटा हंगामा

- in राज्य

हरदोई के ब्लाक भरखनी में प्रार्थमिक विद्यालय के छात्र हर्षित व मोहित की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवारीजन ने शवों को घटना स्थल पे रख किया हंगामा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के ब्लाक भरखनी गांव मैं प्रार्थमिक विद्यालय भरखनी के छात्रों हर्षित व मोहित पुत्र अशोक सिंह की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी जिसके बाद छात्रों के परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद हरदोई जनपद से दोनों शवों को वापस लेकर आये इसके बाद हर्षित ब मोहित के परिवारीजन ने शवों को ले जा कर प्रार्थमिक विद्यालय भरखनी में में रख दिया जंहा घटना हुई थी और मांग करने लगे जब तक हरदोई जिले के जिला अधिकारी उनकी मांग को पूरा नहीं करेंगे तब तक वह उन मृतक के समूह को विद्यालय से नहीं हटाएंगे।

इसके बाद स्थानीय थाना पाली के एस ओ रंधा सिंह शाहाबाद क्षेत्राधिकारी व सवायजपुर तहसील से उप जिला अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझा कर ढांढस बंधाया व बड़ी मसक्कतों के बाद परिवारीजन बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए एस डी एम् सवायजपुर ने मृतकों की तीनो बहनों को एक एक लाख रुपए तथा 6 बीघा जमीन देने का आश्वासन देकर मृत शरीरों को प्रार्थमिक विद्यालय से हटवाकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना किया वही मृतक सूर्यांश बाजपेई के परिजनो ने किसी भी प्रकार की कोई मांग नहीं की तथा शव का अंतिम संस्कार करने के लिए फर्रुखाबाद जनपद पांचाल घाट ले गए हैं।