हर महीने लगभग 60 हजार किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित
गोरखपुर। अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि ऋण मोचन योजना में लाभान्वित लघु सीमान्त किसानों से वसूली के लिए पूर्व में जारी आर.सी. बैंक वापस लें। आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि गांव में जाने पर किसानों ने इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि वे सभी बैंक से समन्वय स्थापित करके आर.सी. वापस करायें। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित करें। लगभग 60 हजार के0सी0सी0 बनाने का लक्ष्य है।
उन्होंने पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन न्याय पंचायतवार कैम्प लगाकर करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। समाज कल्याण अधिकारी सप्तर्षि कुमार ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में 6000, विधवा में 2451 तथा दिव्यांग पेंशन योजना में 2832 पात्र व्यक्तियों का चयन हुआ है। इनका आवेदन पत्र भी आनलाइन करा दिया गया है। जुलाई से इन सभी की पेंशन राशि इनके खाते में आयेगी।
सौभाग्य योजना की समीक्षा में उन्होंने पाया कि अप्रैल माह का लक्ष्य विभाग द्वारा पूरा नही किया गया है। इसपर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देश दिया कि मई माह तक बैकलाग सहित 1200 मजरों में निशुल्क कनेक्शन देने का कार्य पूरा करें। उन्होंने खराब ट्रांसफारमर को अनिवार्य रूप से 48 घंटे में बदलने का निर्देश दिया।
चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने डाक्टर की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, मिशन इन्द्रधनुष, जेई/एईएस की तैयारी की समीक्षा किया। सीएमओ डा0 एस.के. तिवारी ने उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया।
उन्होंने कहा कि मोहद्दीपुर से गोरखनाथ मंदिर होते हुए जंगल कौड़िया फोरलेन के निर्माण के पूर्व अतिक्रमण वाले स्थानों की नगरनिगम वीडियोग्राफी करायेगा। समीक्षा में उन्होंने पाया कि लगभग 17.50 किमी0 में 1.50 किमी0 सड़क की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है, इसे हटवाकर ही फोरलेन सड़क बन पायेगी।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि आडिटोरियम घ्वस्तीकरण का कार्य शुरू हो गया है। नन्दानगर अन्डरपास का रेलवे द्वारा काम शुरू हो गया हैं बस स्टेशन का निर्माण चल रहा है। आर.टी.ओ. कार्यालय के लिए गीडा में भूमि दी गयी है। 5 करोड़ रू0 भी प्राप्त हो गये है। टेªनिंग स्कूल चरगावा में बनेगा परन्तु अभी इसकी डिजाइन फाइनल नही है।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि रामगढ़ताल में नौकायन के लिए जलनिगम (निर्माण) ने नावें खरीद कर मंगा लिया है। उन्होंने एक सप्ताह में इसे जीडीए को हस्तानान्तरित करने का निर्देश दिया है। वाटर स्पोटर्स काम्पलेक्स परियोजना के लिए भूमि पर स्थित भवन का मूल्यांकन एक सप्ताह में पूरा करने का अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है। रामगढ़ताल में कार्यदायी संस्था जलनिगम (निर्माण) द्वारा 7 करोड़ रू0 का काम कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा इसके मूल्यांकन के लिए अधिशासी अभियंताओं की एक समिति गठित किया है। अपर मुख्य सचिव ने कमेटी के अभियंताओं को तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।अपर मुख्य सचिव ने एम्स के निर्माण की समीक्षा किया। उन्होने यहां विद्युत उपकेन्द्र जून तक पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी के0 वियजेन्द्र पाण्डियन ने अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशानुसार जिले के अधिकारीगण कार्य करेंगे तथा परियोजनाओं को समय से पूरा करेंगे। सीडीओ अनुज सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसमें उपाध्यक्ष जीडीए अमित बंसल, पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह, सीएमओ एस.के तिवारी, एडीएम प्रशासन प्रभुनाथ, सीआरओ बलराम सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह एंव विभागीय अधिकारी एंव कार्यदायी संस्था के प्रबंधक गण उपस्थित रहे।