अखिलेश यादव से जयंत चौधरी ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट कार्यालय में मुलाकात की

कैराना लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद  तबस्सुम हसन भी उपस्थित थी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष  जयंत चौधरी ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट कार्यालय में भेंट की। इस अवसर पर कैराना लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद  तबस्सुम हसन भी उपस्थित थी।  जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी और  अखिलेश यादव का उनके समर्थन और सहयोग से कैराना में हुई जीत के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर  अखिलेश यादव ने कहा कि चैधरी चरण सिंह जी की नीतियों के लिए हम काम करते रहेंगे। इसी से गांव, गरीब और किसान की दशा सुधर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है।

कैराना और नूरपुर के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूती देने का फैसला किया जिसके लिए हम सभी मतदाताओं के आभारी हैं

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने कि उपचुनाव में समाजिक सद्भाव बिगाड़ कर चुनावी लाभ लेने की लाख कोशिशें की थी लेकिन भाजपा की एक नहीं चली। कैराना और नूरपुर के मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूती देने का फैसला किया जिसके लिए हम सभी मतदाताओं के आभारी हैं।

भाजपा की सरकार ने नौजवानों के सपनों को तोड़ा है

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति दिन प्रति दिन खराब होती जा रही है। भाजपा की सरकार ने नौजवानों के सपनों को तोड़ा है। बेरोजगारी ने नौजवानों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया है। भाजपा को इसका नतीजा सन् 2019 में भुगतना पड़ेगा।