अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में पहुंचे चाचा शिवपाल, बोले हमेशा दिया आशीर्वाद

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की राज्यसभा चुनाव से पहले डिनर डिप्लोमेसी रंग लाई। सपा-बसपा के गठबंधन के बाद राज्यसभा चुनाव के बहाने ही सही, अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के रिश्तों पर जमी सियासी बर्फ पिघल गई। चाचा शिवपाल यादव तमाम आशंकाओं और चर्चाओं को गलत साबित करते हुए अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में पहुंचे।

डिनर पार्टी में राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन और सांसद डिम्पल यादव भी शामिल हुई । इतना ही नहीं, कुंडा प्रतापगढ़ के निर्दल विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने डिनर में पहुंचकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश को हमेशा आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि सपा बसपा के दोनों प्रत्याशी जीतेंगे। मेरा वोट, सपा बसपा दोनों को है।

अखिलेश यादव की इस डिनर पार्टी में सपा के गद्दावर नेता मो. आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम नहीं दिखाई दिए ।