गोरखपुर जेल में भी एलर्ट, बजरंगी के शूटरों की हुई गहन जांच

जेल के अंदर सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई। बैरकों के कोने-कोने की जांच की गई।

गोरखपुर ।बागपत जेल में मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद गोरखपुर जेल में भी अलर्ट हो गया है। आज सुबह हत्या की खबर आने के बाद  जेल के अंदर सभी बैरकों की गहन तलाशी ली गई। बैरकों के कोने-कोने की जांच की गई। बागपत जेल में असलहा पहुंचने को लेकर प्रशासन सतर्क हुआ है।
गोरखपुर जेल में भी मुन्‍ना बजरंगी के कुछ शूटर बंद हैं। उनके बैरकों की खास तौर पर तलाशी ली गई है।

गोरखपुर जेल में भी ट्रान्सफर हुए थे बजरंगी के शूटर

मुन्‍ना बजरंगी गैंग गोरखपुर और आसपास के जिलों में भी सक्रिय रहा है। पिछले दिनों खोराबार क्षेत्र से एसटीएफ ने मुन्‍ना बजरंगी गैंग के कुछ शूटरों को अरेस्‍ट किया था। इसके अलावा अन्‍य जेलों से ट्रांसफर होकर भी बजरंगी गैंग के कुछ सदस्‍य गोरखपुर जेल पहुंचे हैं।

निलंबित जेलर यू.पी.सिंह गोरखपुर में भी रहे है। 

बागपत जेल में मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद सस्‍पेंड किए गए जेलर यू.पी.सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। वह गोरखपुर जेल में तैनात रह चुके हैं। यहां एक विवाद के चलते वह सस्‍पेंड हो गए थे।