हिंदू युवा वाहिनी ने AMU के यूनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को 48 घंटे में हटाने की दी थी चेतावनी
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनियन हॉल में लगी जिन्ना की तस्वीर को लेकर एएमयू सर्किल पर जिन्ना का पुतला फूंकने को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ओर एएमयू छात्र आये आमने सामने, दोनो पक्ष हाथों में लाठी डंडे ईंट ओं से लेस होकर चलाई लाठी, भारत माता की जय, वन्देमातरम का नारा लगाते हुए हिंदु युवा वहिनी के कार्यकर्ताओं ने की AMU कैम्पस में घुसने की कोशिश ओर सर्किल चौराहा पर जिन्ना का फूंका पुतला, मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स के छूटे पसीने, पुलिस ने अराजकता कर रहे हिंदूवादियों को लाठी फटकाकर दौड़ाया, अमुवि छात्र बाबे सैयद गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए हिंदूवादियों की गिरफ्तारी की कर रहे है मांग, पुलिस लाठी फटकारने की बात से कर रही है इनकार।
हिंदू युवा वाहिनी ने AMU के यूनियन हॉल में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को 48 घंटे में हटाने की चेतावनी दी थी इसलिए हिंदू युवा वाहिनी और हिंदू संगठन के लोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनियन हॉल में देखने जा रहे थे,तो सर्किल पर हमको रोक कर अमुवि प्रशासन के लोगों अभद्रता की बाद में हम लोगों ने सर्किल चौराहा पर जिन्ना का पुतला फूंका है,हमारी मांग है कि जिन्ना की तस्वीर तत्काल हटाई जाए।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाबे सैयद गेट पर पहुंच कर जिन्ना का पुतला फूंककर अराजकता फैलाई है, इससे अमुवि छात्रों में आक्रोश फैल गया है, हमारी हिंदूवादियों के विरुद्ध आधे घण्टे में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग है।
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अचानक अमुवि सर्किल पर जिन्ना का पुतला फूंका है इससे अमुवि छात्र ओर हिंदूवादियों के में टकराव की स्थित उत्पन्न हो गयी,मोके पर पहुंची पुलिस ने स्थित को नियंत्रण में कर लिया गया है, कोई बल प्रयोग नही किया गया है, हिन्दू वादियों को यहाँ से भेज दिया गया है।