नवागत डीएम ने जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में दिया आदेश
गोरखपुर। जिला महिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के दौरान गर्मी अब नहीं झेलनी होगी दोनों अस्पतालों के सभी वार्डों में ऐसी लगेंगे साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए हर 2 घंटे में वार्ड की सफाई भी होगी।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नवागत जिलाधिकारी विजेंद्र पांडियन सीएमओ को आदेश दिया, डीएम के निरीक्षण की आहट से अस्पताल प्रशासन के कान खड़े हो गए कहीं कोई कोर कसर ना रहे इसके लिए सभी स्टाफ काम में जुट गए सफाई कर्मचारियों ने दीवारों के कोने साफ़ किए डीएम पहुंचे थे विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से हाल पूछा मरीजों व तीमारदारों से यह भी जानकारी ली की दवाई मिल रही है या नही।
निरीक्षण के दौरान डीएम का ध्यान वार्ड में गर्मी से बेहाल मरीजों पर गया जिला और महिला अस्पताल के किसी वार्ड में एसी ना देख कर उन्होंने मौके पर मौजूद जिम्मेदार अफसरों से दोनों अस्पतालों के हर वार्ड में AC लगाने का निर्देश दिया कहा कि सीघ्र इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके भेजें।
आईसीयू में दोगुने बेड होंगे
डीएम ने जिला अस्पताल के इंसेफलाइटिस वार्ड का निरीक्षण किया अधिकारियों ने बताया कि पीआईसीयू में 8 और वेट बढ़ने हैं उन्होंने आईसीयू में बेड़ो की संख्या को दोगुना करने के लिए कहा आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों में टाइल्स लगाने का निर्देश दिया वार्डों में हर 2 घंटे पर सफाई कराने को कहा।
डीएम ने सफाई पेयजल और दवाओं की उपलब्धता उपलब्धता पर कई सवाल किए निरीक्षण के दौरान सीएमओ एसआईसी मौजूद रहे।