15 जून को अलविदा (रमज़ान का अंतिम जुमा) मनायेंगे
गोरखपुर। तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की एक मीटिंग दरगाह हजरत मुबारक शहीद नार्मल पर हुई। जिसकी अध्यक्षता मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने की।
मीटिंग में तय पाया गया कि सुन्नी बरेलवी मुसलमान 15 जून को अलविदा (रमज़ान का अंतिम जुमा) मनायेंगे। मीटिंग में मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी, मौलाना असलम रजवी, मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, कारी शाबान बरकाती, मौलाना नौशाद अहमद, कबीर अहमद, कमरुद्दीन, हाफिज अब्दुल अजीज, मौलाना मो. आसिफ रजा मिस्बाही, हाफिज सूफी शहाबुद्दीन आदि मौजूद रहे। वहीं शिया मामलों के जानकार मुनव्वर रिजवी ने बताया है कि शिया समुदाय 15 जून को अलविदा मनायेगा।