कवयित्री मधुमिता की हत्या में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि मेडिकल कॉलेज इलाज कराने पहुंचे
गोरखपुर। कवयित्री मधुमिता की हत्या में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि मेडिकल कॉलेज इलाज कराने पहुंचे इस दौरान दोनों के लिए की गई VIP व्यवस्था चर्चा का विषय बनी रही एसआई सी कक्ष में काफी देर तक दोनों की गुफ्तगू भी चलती रही।
कुछ दिनों से अमरमणि और उनकी पत्नी को गर्दन में दर्द चक्कर और घबराहट की शिकायत थी जेल के डॉक्टरों से इलाज के बाद भी सुधार ना होने पर दोनों को डॉक्टरों ने हाई सेंटर में इलाज की सलाह दी थी वह बीते दिन भारी सुरक्षा के बीच दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, वहां से वह सीधे एसआई सी कक्षा में गए और वहां काफी देर तक बातचीत करते रहे वही मानसिक रोग और निरोग विभाग के डॉक्टरों को बुलाकर उनका इलाज कराया गया यह हाल तब है जब इसके पहले अमरमणि को वीआईपी सुविधा देने पर प्राचार्य एसआईसी और एक डॉक्टर पर कार्रवाई तक हो चुकी है।
एसआईसी डॉ रमाशंकर शुक्ला ने बताया कि दोनों को का न्यूरो व सांस्कृतिक डॉक्टर से इलाज कराया गया इसके बाद दोनों को पुलिस ले कर चली गई उन्होंने कहा कि किसी को VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला।