गोरखपुर। कोतवाली इलाके में स्थित डॉक्टर सतीश चंद्रा की क्लीनिक पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा मचाया उन्होंने ना सिर्फ क्लीनिक में तोड़फोड़ की बल्कि डॉक्टर से भी हाथापाई की हंगामा मचाने वाले क्लीनिक में आए युवक की पिटाई से नाराज थे, पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष से 3 लोगों को हिरासत में लिया है डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
राजघाट के तुर्कमान पुर निवासी आमिर अहमद शाम को अपनी बहन की दवा लेने डॉक्टर सतीश चंद्रा की क्लीनिक पर गया था, दवा काउंटर पर कंपाउंडर के अलावा डॉ के बड़े भाई सुभाष भी मौजूद थे बताया जा रहा है कि आमिर दवा की पर्ची की जगह रसीद ले कर आता है जिस पर दवा लिखी थी ऐसे में कंपाउंडर ने दवा देने से इंकार कर दिया,इसी पर विवाद बढ़ गया आरोप है कि आमिर को क्लीनिक मौजूद कर्मचारियों ने जमकर पीटा कुछ ही देर में आमिर के बुलाने पर कई लोग वहां पहुंच गए और क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दी इस दौरान डॉक्टर के भाई को भी चोट आई मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आमिर पहाड़पुर के मोहम्मद साकिब और डॉक्टर के भाई सुभाष को हिरासत में ले लिया कोतवाली इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।
हत्या में जेल जा चुका है आमिर
आरोपी आमिर हत्या के मामले में दो बार जेल जा चुका है 2004 में डॉ राजघाट इलाके में राजकुमार की हत्या में नामजद था यही नहीं 2011 में तिवारीपुर इलाके में हुई अनवारुल हक खान की हत्या में भी उसका नाम आया था आमिर इन दिनों जमानत पर रिहा है।