गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के हैराया मोड़ के पास गुरुवार को दोपहर बाद डीसीएम की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। पति के साथ बेटे को डॉक्टर को दिखाकर मां घर लौट रही थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिकरीगंज के डरिहट गांव निवासी संतोष यादव सेना के जवान हैं। वह वर्तमान में कोटा राजस्थान में तैनात हैं। इन दिनों छुट्टी में घर आए हैं। पत्नी संजू यादव के साथ चार साल के बच्चे यश यादव को लेकर एअरफोर्स स्थित अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने गए थे। दोपहर बाद बच्चे और पत्नी को लेकर गांव लौट रहे थे।
बेलीपार थाना क्षेत्र हरैया के पास ही पहुंचे थे कि एक डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद संजू और यश यादव डीसीएम के पहिये के नीचे आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संतोष यादव भी घायल हो गए। डीसीएम चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। खाली सिलेंडर लेकर डीसीएम चालक लखनऊ की तरफ जा रहा था।