बहराइच। थाना हरदी क्षेत्र में नाबालिग से बलात्कार की घटना में डीआईजी देवीपाटन अनिल राय व पुलिस अधीक्षक सभा राज द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया।आनन फानन मे अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
कल दि0 01.05.2018 को मु0अ0सं0 104/18 धारा 363/376D/323 व ¾ पोक्सो एक्ट के बांछित अभियुक्त मिथुन पुत्र बच्चीराम उम्र 22 वर्ष हनोमान पुत्र लखन निवासी गण सरजूपुरवा दा0 मासाडीह थाना हरदी जनपद बहराइच को रमपुरवा चौराहा थाना हरदी से सूचना पर एक वारगी दबिश देकर SHO दिनेश सिह बिष्ट मय पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया।