दीवार गिरने से घायल व्यक्ति का हाल जानने अस्पताल पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव

दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,हाल जानने अस्पताल पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव

फैज़ाबाद। जनपद रूदौली तहसील क्षेत्र के बरकत अली पुरवा मजरे सैदपुर में शनिवार की दोपहर एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन उसे लेकर फैजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

गाजीपुर में महिला से कुछ इस तरह ठगे गए 25 हजार रूपये,हो जाए सावधान

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव रविवार को घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे।विधायक ने घायल व उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद डॉक्टर से उसकी स्थिति जानी। विधायक ने परिजनों को सांत्वना देकर उनकी आर्थिक मदद भी की। जानकारी मुताबिक शनिवार की दोपहर बरकत अली पुरवा में अतिवृष्टि से प्रभावित शंकर के घर की एक दीवार गिर गई थी।

फ़र्ज़ी कॉल और मैसेज से है परेशान तो यूज़ करें यह एप, निकाले उसकी डिटेल 

जिसकी चपेट में आकर पड़ोसी रामजस पुत्र जगराम गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसका फैजाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार चल रहा है।जहां के चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार बताया है।