गोरखपुर। एटीएस की टीम आरोपियों के साथ गोरखपुर पहुंची और कई जगह छानबीन की लोगों के बयान दर्ज किए, तारामंडल स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर उमेश राय से करीब 1 घंटे तक पूछताछ की गई दोनों जगहों पर पूछताछ के बाद एटीएम झरना टोला टीचर कॉलोनी निवासी रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर पहुंची जहां टेरर फंडिंग में गिरफ्तार बिहार के गोपालगंज माझा निवासी मुकेश प्रसाद किराए पर रहता था एटीएस ने मुकेश के रिटायर्ड बैंक कर्मी से करीब 10 घंटे पूछताछ की फिर आरोपियों को साथ लेकर बलदेव प्लाजा आई एटीएस टीम दोबारा बलदेव प्लाजा पहुंची इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
आसपास के दुकानदार भाग निकले एटीएस को शक है कि बलदेव प्लाजा के 3 बड़े कारोबारी हवाला कारोबार से जुड़े हैं इनसे लंबे समय तक पूछताछ की गई एटीएस ने यहां से तमाम दस्तावेज जप्त किए हैं इसके मुताबिक व्यापारी गिरफ्तार नसीम अरसद के करीबी हैं गोरखपुर से इनकी हुई थी गिरफ्तारी मोबाइल फोन व्यापारी भाई नसीम और नईम अरसद और बॉबी पडरौना निवासी मुशर्रफ अंसारी उर्फ अनिल राय गोपालगंज निवासी मुकेश प्रसाद जीवन पुर निवासी अंकुर उर्फ सुशील राय की गिरफ्तारी गोरखपुर से हुई थी इसमें से व्यापारी भाइयों के अलावा तीनों किराए के मकान पर रहते थे कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार दोबारा एटीएस के पहुंचने से व्यापारियों में हड़कंप मचा है ।
आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह से व्यापारी भाइयों का नेटवर्क फैला है उससे अभी और लोगों की गिरफ्तारी गोरखपुर से हो सकती है देर रात तक कार्यवाही जारी टेरर फंडिंग में गिरफ्तार आरोपियों के दो मकान मालिक एक पेट्रोल पंप मैनेजर और बलदेव प्लाजा व्यापारियों से पूछताछ के बाद भी एटीएस गोरखपुर में जमी हुई है देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही एस के साथ मदद में क्राइम ब्रांच की टीम भी लगाई गई है सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बैंक खातों से संबंधित जानकारी जुटा ली गई है SBI कि जंगल कौड़िया ब्रांच से भी जानकारी ली गई है जांच में पता चला है कि इस शाखा में सबसे ज्यादा रकम भेजी गई थी