भाई के मोबाइल पर मैसेज कर दी अपहरण की जानकारी, जाँच में जुटी पुलिस
संभल। यूपी के संभल में BA प्रथम बर्ष के छात्र का अपहरण का मामला सामने आया है बतादें की विनोद चंदौसी के एसएम डिग्री कालेज में BA प्रथम बर्ष का छात्र है जिसका आज सुबह लगभग 11 बजे किसी ने अपहरण कर लिया और उसके भाई के मोबाईल पर अपहरण की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने इसकी तहरीर थाने में दी पुलिस मामले दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
बतादें की चंदौसी कोतवाली इलाके के एसएम डिग्री कालेज में विनोद BA प्रथम बर्ष का छात्र है। विनोद कोतवाली बहजोई इलाके का रहने वाला है जो की चंदौसी इलाके में एक किराये के मकान में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था। आरोप है की आज सुबह लगभग 11 बजे विनोद को किसीने अगवा कर लिया और उसके भाई के फोन पर विनोद के ही मोबाइल से एक मैसेज भेजा जिसमे लिखा था “विनोद को उठा लिया है बचा सको तो बचा लो आज ही मार देंगे” ये मैसेज देखकर परिजनों में बेटे को खोने का भय बैठ गया परिजन तुरंत चंदौसी कोतवाली पहुंचे और उक्त मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर विनोद के कमरे पर पहुंचकर कुछ साबुत और जानकारी जुटाई।
पुलिस ने विनोद के कमरे के पास से एक कपडे प्रेस करने वाले व्यक्ति से बात की तो उसने बताया की आज सुबह उसने विनोद को अकेले देखा था फ़िलहाल इस मामले में आरोपियों द्वारा किसी तरह की कोई मांग नहीं की गयी है परिजन पूरी तरह सकते में है की आखिर किसने उनके बेटे को अगवा किया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुँचने की बात कह रही है अब देखना होगा की विनोद को पुलिस कब तक तलाश कर पाती है।