गोरखपुर। सहजनवा तहसील में हिस्सा प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के मुद्दे पर महिला लेखपाल व वकीलों के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर लेखपाल संघ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठा है कई संगठनों और तहसील कर्मियों ने इनकी आंदोलन का समर्थन किया वही तहसील बार एसोसिएशन ने एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग पर अड़े है।
बार के मंत्री अनिल कुमार त्रिपाठी अधिवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास्तव आमरण अनशन पर बैठ गए पुरे दिन तहसील परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा दोनों पक्षों से नारेबाजी होती रही,हालात को देखते हुए आज भी परिसर में पुलिस व पीएसी तैनात रहे उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील संयोजक योगेंद्र नाथ यादव ,सहसंयोजक राजेश पाठक, संघ के मंडल सचिव धनंजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष नीलकंठ दुबे, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा, विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने का कार्य करते रहेंगे।