आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया । पुलिस ने रोडवेज की बस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी रोडवेज चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर । डीडीयू के गेट पर सुबह बेलगाम रोडवेज की बस ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचल दिया। मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उधर आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया और एक सरकारी बस के शीशे तोड़ डाले। पुलिस ने रोडवेज की बस को अपने कब्जे में लेकर आरोपी रोडवेज चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 8.30 बजे दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गेट पर रोडवेज बस स्टेशन जा रही रोडवेज की बस ने गोरखपुर क्लब की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में अनिल शर्मा की मौत हो गई जबकि विकास यादव एवं बिट्टू यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी छात्र पिपराइच क्षेत्र के निवासी है।

दुर्घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने एक बस का शीशा तोड़ दिया और काफी हंगामा किया। छात्रों के हंगामों के मददेनजर मौके पर भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। एक छात्र को सिर में गंभीर चोट रही है तो एक छात्र के पैर की हडि्डयां टूट गई हैं। मृत छात्र के परिजनों को सूचना दी गई है। बाइक सवार तीनों छात्र महाराणा प्रताप इंटर कालेज में कक्षा 11 के छात्र थे। वे एनसीसी के कैडेट थे। एनसीसी के ए प्रमाण पत्र का प्रशिक्षण लेने के बाद बी श्रेणी के प्रमाण पत्र के लिए प्रवेश लेने आए थे।
एनसीसी की परीक्षा देने आए थे छात्र
महाराणा प्रताप इंटरमीडिएट कालेज के ग्राऊंड पर एनसीसी कैडेट की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। लेकिन ग्राउंड पर जल भराव के कारण परीक्षा स्थल गोरखपुर विश्वविद्यालय निर्धारित किया गया। उसके बाद सभी छात्र विश्वविद्यालय भेजे जाने लगे। इसी दौरान बाइक सवार तीन छात्र विश्वविद्यालय जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।