बहराइच। पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने, ग्रामीण गरीब परिवारों तक पहुॅच बढ़ाने, क्रियान्वित कार्यक्रमों पर आमजन की प्रतिक्रिया प्राप्त करने, नए प्रयासों को सम्मिलित करने, कृषको की आय को दोगुना करने, आजीविका के अवसरों को बढ़ाने एवं स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय प्राथमिकता के कार्यक्रमों पर पुनः विशेष ध्यान देने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि 05 मई 2018 तक संचालित किये जा रहे ‘‘ग्राम स्वराज अभियान’’ अन्तर्गत चयनित ग्रामों को लक्षित योजनाओं से शतप्रतिशत संतृप्त किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत चयनित ग्रामों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (सभी पात्र परिवारों को एलपीजी कनेक्शन), सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना (सभी के लिए सस्ती एलईडी द्वारा उन्नत ज्योति), प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेंशन योजना (पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तिकरण आदि), प्रधानमंत्री आवास, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं रिबोर), राशन कार्ड, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय।
जिलाधिकारी श्रीमती श्रीवास्तव ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि गेहूॅ कटाई सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्रामों में चैपाल आयोजित करें ताकि अधिकाधिक लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुॅचायी जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वराज अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाय ताकि लोगों में अभियान के प्रति किसी प्रकार की कोई भ्रान्तियां न रहें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अभियान से जुड़े लोग आपस में बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए योजनावार रोस्टर तैयार कर निर्धारित रोस्टर के अनुसार उसे क्रियान्वित करायें।
जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया कि चयनित ग्रामों में अधिकाधिक लोगों को जनधन योजना के बारे में जानकारी दी जाय तथा खाता खुलवाया जाय। बैठक में मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जीवन ज्योति बीमा के साथ सरकार द्वारा संचालित बीमा योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी प्रदान कर उन्हें आच्छादित किया जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि चयनित ग्रामों में टीम भेजकर मिशन इन्द्रधनुष योजनान्तर्गत टीकाकरण कराया जाय। उन्होंने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि ग्रामों में प्रचार प्रसार कर सभी पात्र लोगों को विद्युत कनेक्शन देते हुए शतप्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया कि चयनित ग्रामों में रोस्टर के अनुसार एलईडी वैन के माध्यम से उजाला योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें और एलईडी वैन संचालन के लिए तैयार रोस्टर की जानकारी सभी नोडल अधिकारियों को भी दी जाय। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया कि स्टार्टअप इण्डिया व स्टैण्डअप इण्डिया के लिए प्राप्त आवेदन पत्र जो बैंक स्तर पर लम्बित हैं, उन्हें तत्काल निस्तारित कराया जाय। उन्होंने स्टार्टअप इण्डिया व स्टैण्डअप इण्डिया जैसी योजनाओं को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने का भी निर्देश दिया ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि चिकित्सकों की टीम बनाकर सभी पात्र दिव्यांगजनों को प्रमाण-पत्र निर्गत करायें ताकि उन्हें पेंशन योजना से आच्छादित किया जा सके।
जिलाधिकारी ने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु लाभार्थियों का चयन कर लिया जाय। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया जाय और इस कार्य में भूमिहीन, विधवा, दिव्यांग व कुपोषित बच्चों के परिवारों को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करें। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, नानपारा सिद्धार्थ यादव, पयागपुर डा. संतोष उपाध्याय, महसी गुलाम सरवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके पाण्डेय, डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, डीसीओ राम किशन, पीडी डीआरडीए अभिमन्यु सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमर कान्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।