पीतल से बने आभूषणो के बदले में लिया गया लोन, सूत्रों की माने तो करीब डेढ़ करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला है
बिहार,दरभंगा। सोना के बदले पीतल से बने आभूषण देकर एसबीआई की कमर्शियल चौक शाखा से गोल्ड लोन देने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामला का खुलासा तब हुआ जब सेंट्रल ऑडिट की टीम बैंक में पहुंची और आडिट के दौरान गोल्ड लोन के रूप में रखे कुछ सोने के सेंपल की जांच की गयी। जिसके बाद सोना जांचने वाली मशीन “कैरोमीटर” से गोल्ड लोन के रूप में जमा सभी सोने की जांच की गई जिसके यह मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो इस शाखा में लगभग 315 गोल्ड लोन खाता में से एक सौ खाते में जमा सोना नकली है और करीब डेढ़ करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा का मामला है। रविवार होने के वावजूद भी ऑडिट टीम के द्वारा दिन भर गोल्ड लोन से संबंधित फाइल को खंगाला जा रहा है।
दरअसल गोल्ड लोन में लोन लेने वालों की सोने की शुद्धता व मूल्य की जांच के लिए बैंक ने रहमगंज स्थित हीरालाल पन्नालाल दुकान से अनुबंध कर रखा है। जो बैंक कर्मियों, ग्राहकों और दुकानदार की मिली भगत से नकली सोना पर भी असली का मुहर लगाता रहा और यह खेल चलता रहा। सूत्रों की माने तो हीरालाल पन्नालाल दुकानदार सोने के नकली जेवर खुद तैयार कर ग्राहकों को बैंक में जमा करने के लिए देता था। इसके एवज में उसे कमीशन मिल जाता था। कहा यह भी जाता है कि दूसरे लोगों को खड़ा कर दुकानदार ने भी गोल्ड लोन के नाम पर काफी रुपये बैंक से उठा रखा है।
वही एसबीआई की कमर्शियल चौक शाखा के प्रबंधक दिलीप कुमार चौधरी ने कहा की इस पुरे प्रकरण पर जाँच चल रही है, फ़िलहाल हम अभी ओथराइज नही है इस पर कुछ भी बोलने के लिए की क्या गबन हुआ है, लेकिन मामला चल रहा है, एक दो दिन में किलियर हो जायेगा, तब ही हम कुछ भी आप लोगो को बता सकेगे।