शादी के लिए बड़ी बहन का अश्लील वीडियो बनाया, पुलिस ने भेजा हवालात

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध छात्रा की बड़ी बहन का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शादी का दबाव बनाने वाले दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दीप नारायण यादव के पुत्र मनोज को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शोध छात्रा की तहरीर पर विभागाध्यक्ष और उनकी बेटी को भी मुलजिम बनाया गया है इन दोनों पर मनोज का साथ देने और साजिश रचने का आरोप है।

शोध छात्रा के साथ ही विभागाध्यक्ष का बेटा मनोज विनोद कर रहा है 2 माह पूर्व किसी मामले में शोध छात्रा के रिटायर्ड पीपीएस पिता को देवरिया पुलिस ने जेल भेज दिया सो छात्रा का आरोप है कि मनोज ने मदद का भरोसा दिलाया तो वह तथा उसकी बड़ी बहन मनोज के घर आने जाने लगे घर पर मनोज ने कुछ फोटो लिए थे एक दिन मनोज ने शादी का दबाव बनाया जिसके लिए वह तैयार नहीं हुई इसके बाद मनोज ने धमकी दी कि उसकी बड़ी बहन का अश्लील वीडियो उसके पास है जिसे वह वायरल कर देगा।

मनोज की धमकी की जानकारी सो छात्रा ने दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष और उनकी बेटी को दी इन दोनों ने मनोज को डांटने के बजाय उल्टा उसे ही भला बुरा कहा इसके बाद सो छात्रा ने परेशान होकर एसएसपी शलभ माथुर से मुलाकात की उसने एसएसपी को बताया कि मनोज ने अपनी बहन की मदद से उसकी बहन का अश्लील वीडियो बनाया है एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाना में मुकदमा दर्ज हुआ और मनोज की गिरफ्तारी हुई एसएसपी सलमान ने बताया कि शोध छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है अन्य आरोपियों से पूछताछ होगी।