बीजेपी सरकार बनने के बाद बदमाशो और अपराधियों की धर पकड़ शुरू
श्रावस्ती।उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से बदमाशो और अपराधियों की धर पकड़ शुरू हो गई है चाहे वह नेता हो या अभिनेता! अगर वह आरोपी है तो उसकी गिरफ्तारी होनी तय है, जिसकी बानगी श्रावस्ती में उस वक्त देखने को मिली जब युवक पर बंदूख से फायरिंग करने के आरोपी बसपा नेता को पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरसल श्रावस्ती पुलिस कप्तान अशोक शुक्ला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बंदूक लेकर नेपाल की तरफ जा रहा है इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिरसिया सोनपुर के पास से (बसपा नेता) राम अभिलाख यादव पुत्र पतिराम को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक देशी बंदूक 12 बोर 03 कारतूस बरामद किया गया है। बसपा नेता पर आरोप है कि दिनांक 20-07-2018 को भिनगा कोतवाली के ग्राम राजापुर रानी में पारस राम के ऊपर बंदूक से फायर किया था, लेकिन वह बच गया था भागते समय इस बंदूक को जेल रोड के पास झाड़ी में छुपा दिया था।
जेल से छूटने के बाद इसको छिपाने के लिए नेपाल लिए जा रहा था। तभी इसकी गिरफ़्तारी हो गई। वहीं पुलिस ने अभियुक्त से बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सिरसिया में आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।