BJP नेता दलितों के घर तो जाते है लेकिन खाना फाइव स्टार होटल से मंगाकर खाते है
बहराइच। भाजपा नेताओं की और से दलितों के घरों खाना खाने को लेकर जहां अभी तक विपक्ष ही हमलावर था। तो अब वही भारतीय जनता पार्टी के बहराइच से दलित सांसद ने इसे ढोंग बताकर भाजपा नेताओं को असहज कर दिया है। उनका कहना है कि नेता दलितों के घर जा तो रहे है। लेकिन खाना वो फाइव स्टार होटल से मंगाकर खा रहे है। और दलितों का अपमान कर रहे है।
ये लोग दलितों का सम्मान नही बल्कि उनका अपमान कर रहे है
बहराइच से भाजपा की दलित सांसद सावित्रीबाई फुले ने डाकबंगले में पत्रकार वार्ता के दौरान, भाजपा नेताओं का दलित समाज के लोगों के घर सहभोज करने को लेकर उनकी नियत पर सवाल उठाते जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि ये लोग जाते तो है दलितों के घर का बना खाना खाने लेकिन वहां पर बाहर से फाइव स्टार होटल का खाना मंगा कर खाते है। या फिर अपने लोगों से खाना बनवाकर खाते है। फिर उसकी फोटो छपवाते है। ये लोग दलितों का सम्मान नही बल्कि उनका अपमान कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हर तरफ दलितों का शोषण हो रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और साथ ही अम्बेडकर मूर्तियों को तोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही भी करनी चाहिये।