BJP से नानपारा विधायक के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा पर लगा चीनी मिल के सुरक्षा गार्ड को लाठियों से पीटने का आरोप
बहराइच। सत्ता का नशा किस कदर माननीयों के सर चढ़कर बोल रहा है इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में देखने को मिली। भाजापा से नानपारा विधायक के पति व पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने गुंडागर्दी दिखाते श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के सुरक्षा गार्ड को लाठियों से पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा विधायक के पति पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों से की बदजुबानी, एसपी को बताया लंगोटी का कच्चा
इसके जवाब में जब पूर्व विधायक क्रॉस FIR कराने गए तो प्राथमिकी नहीं दर्ज हो रही थी तभी उन्होंने पुलिस अधिकारियों के सामने ही बदजुबानी करते हुए एसपी को लंगोटी का कच्चा बताते हुए उन्हें बर्खास्त कराने की मांग पीएम मोदी से कराने की धमकी दी। अपने ऊपर दर्ज हुए मुकदमों की फेहरिस्त पुलिस अधिकारियों को ऐसे सुना रहे है जैसे कोई मैडल जीत कर आये है। सत्ता के नशे में चूर विधायक पति ने पीड़ित समेत चीनी मिल प्रबंधक व गन्ना अधिकारी पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया।
श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल ने पेराई बन्द कर दी थी लेकिन किसानों की सैकड़ों गन्ना लदी ट्रालियां खड़ी थी। इसकी सूचना पूर्व विधायक को मिली आरोप है कि मौके पर अपने साथियों के साथ पहुंचे भाजपा विधायक के पति ने मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी को लाठी डंडो से पीटते हुए जमकर गुंडागर्दी की। सूचना पर सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को रफा दफा किया। भाजपा विधायक के दबंग पति व पूर्व विधायक पर सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन सत्ता के दबाव ने गुंडागर्दी करने वाले भाजपा विधायक के पति दिलीप वर्मा की तरफ से महा प्रबन्धक चीनी मिल, मुख्य गन्ना अधिकारी चीनी मिल और सुरक्षा अधिकारी चीनी मिल के ऊपर धारा 307 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
कोतवाली में लाव लश्कर के साथ पहुंचे विधायक पति अपनी मर्यादा को भूल कर जिले के एसपी को लंगोटी का कच्चा कहते हुए जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया। अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की कहानियां पुलिस अधिकारियों को ऐसे सुनते रहे जैसे कोई बड़ा पदक जीत कर आये है। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद ही पूर्व विधायक कोतवाली नानपारा से गए।