बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में इस समय एक वीडियो बहुत ज़ोर शोर से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में बहराइच से बीजेपी की महिला सांसद सावित्री बाई फूले की दबंगई साफ दिखाई दे रही है। बीजेपी सांसद खेतों में ज़बरदस्ती ट्रैक्टर चलवाकर उसे जुतवा रही है और साथ मे है भारी भीड़ और पुलिस की मौजूदगी। सांसद को दबंगई करते हुए साफ देखा जा सकता है।
सांसद बोलती है कि अगर न्यायालय दीवानी में हाइकोर्ट में मुक़दमा कर दिया तो क्या ज़मीन इनके बाप की हो गई मुक़दमा करते रहो और ज़मीन जोतते रहो। पुलिस वाले खेत से ट्रैक्टर निकलवाने की नाकाम कोशिश करते रहे लेकीन दबंग सांसद खेत को जुतवाती फुटेज में साफ दिखाई दे रही है।
मामला मोतीपुर थाने का है जहाँ एक ज़मीन पर कोर्ट में मुक़दमा चल रहा है और आज जब ज़बरदस्ती सांसद उस खेत को जुतवा रही थी तभी पीड़ित थाने पहुँचा मगर पुलिस भी सांसद को दबंगई करने से नही रोक पाई। योगी राज में दबंग महिला सांसद की दबंगई का ये वीडियो सोशल मीडिया पे बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।
सांसद की दबंगई से आहत पीड़ित अब जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया है उनकी मांग है के सांसद की दबंगई से हमे बचाया जाए और इंसाफ मिले।
बहराइच के मोतीपुर में न्यायलय में विचाराधीन मुक़दमे की ज़मीन पर बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले ने ज़बरदस्ती ट्रैक्टर चलवाकर जोतवा दिया। सांसद की दबंगई को वहा पर मौजूद एक शख्श ने अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, आप देख सकते है की किस तरह महिला सांसद दबंगई कर रही है जब की पुलिस के लोग भी ट्रेक्टर को खेत से बाहर निकालने के लिए कह रहे है, लेकिन सांसद बोलती है ट्रैक्टर चालक को, जोतो नहीं तो अभी मारेगे, सांसद की दबंगई के सामने कानून और पुलिस भी बौनी नज़र आती दिख रही है।
अब आप को बता दे के आखिर यह जमीन का मामला क्या है। 1978 में यह जमीन दो लोगो ने खरीदी थी फिर कुछ दिन बाद दोनों लोगो में विवाद हुआ और मामला अदालत जा पहुंचा इसी दौरान दोनो में से एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाद में इन दोनों के बेटों ने आपस मे सुलह कर लिया और जमीन एक आदमी के नाम बैनामा हो गई।
लेकिन बाद में फिर इन दोनों के लड़को में विवाद हुआ और इसी दरमियान एक जमीन अक्षय बर नाथ कन्नौजिया के नाम बैनामा कर दी गई जो कि सांसद सावित्री बाई फुले के चाचा है ज़मीन के बैनामे के बाद ही दूसरे पक्ष ने कोर्ट में मुकदमा कर दिया जो अभी विचाराधीन है। पर कल सांसद ने अपनी ताकत का परिचय दिया और जमीन पर कब्जा कर लिया।
आज पीड़ित पक्ष की महिलाए व पुरुष सब जिकाधिकारी कार्यालय पहुँच कर धरने पर बैठ गए है। सभी लोग बीजेपी की महिला सांसद की दबंगई से दहशत में है, धरने पर बैठे पीड़ित का कहना है के हम लोग पेशी पर गए थे और तभी सासद सावित्री बाई फूले ने दबंगई करते हुए ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया।